मेरा अभिमान है पिताBy sumona ji / March 9, 2024 मेरी आन बान शान मेरा अभिमान है पितामेरी हिम्मत मेरी पहचान है पितादुनिया में सबसे ज्यादा खास है पितामेरी हर एक सांस का आधार है पिता ॥ मां ने जन्म दिया परपिता ने पहचान दियाकभी उंगली पकड़करचलना सिखायातो कभी कंधे पर बिठा कर मेला घुमाया ॥ जो बिना कुछ कहे मेरी हर बात को समझ जाएजो मेरी हर खुशी पर अपने सारे गम भूल जाए ॥प्यार स्नेह हम पर बरसायेआशीर्वाद हर दम लुटाए ॥ जो कदम कदम पर मेरा आत्मविश्वास बढ़ाएंजो मेरी हर सफलता पर खुद ही हर्षाये ॥प्यार से मुझे अपने सीने से लगाएदुनिया के हर दुख तकलीफ सेजो मुझे बचाए ॥ जीवन के हर पहलू कोवह अपने अनुभव से समझाएं ।सभी कठिन परिस्थिति मेमुझे लड़ना सिखाए ॥ मेरी आन बान शान मेरा अभिमान है पितामेरी हिम्मत मेरी पहचान है पितादुनिया में सबसे ज्यादा खास है पितामेरी हर एक सांस में तेरा ही नाम है पिता ॥ Read More मेरा अभिमान है पिता एक गरीब किसान और उसकी ईमानदार की कहाँनी टिड्डा और चींटी की कहानी (समय का महत्त्व ) वो बचपन की बारिश , खूबसूरत बरसात की